दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

खूनी बीवी : हथौड़े से किया लहूलुहान फिर चाकू से काटी गर्दन, पढ़िए इंतकाम की खौफनाक दास्तां... - quarrel between husband and wife over property

पहले अपने पति को शरबत में नशे की गोलियां पिलाकर किया बेहोश, फिर हथौड़े से कई हमले कर किया लहूलुहान. इतने में भी जी न भरा तो चाकू से गर्दन काट दी. यह वारदात गाजियाबाद की है. पढ़िए कैसे एक पत्नी ने संपत्ति के लालच में अपने ही पति की हत्या कर दी.

चाकू से काटी गर्दन
चाकू से काटी गर्दन

By

Published : Jun 7, 2022, 6:24 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दो दिन पहले एक 63 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसके मकान में मिली. इस मकान में मृत व्यक्ति की दूसरी पत्नी रहा करती थी. शव देखकर साफ अंदाजा लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है. पहले उसके सिर पर हथौड़े से हमला किया, फिर उसका गला काट दिया. परिवार ने हत्या का आरोप मृतक की दूसरी पत्नी पर लगाया. पुलिस छानबीन कर हत्या के असली आरोपी तक पहुंच चुकी है.

मृतक की पहचान हाजी बिलाल के तौर पर हुई है. यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. 63 वर्षीय हाजी बिलाल अपनी दूसरी पत्नी नजमा के साथ यहां रहा करता था. दो दिन पहले हाजी बिलाल की लाश इसी मकान में पड़ी मिली. शव देख कर साफ था कि हत्या बहुत निर्मम तरीके से की गई है. मृतक हाजी बिलाल के परिवार वालों ने उसकी दूसरी पत्नी नजमा पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू की थी, जिसमें यह दूसरी पत्नी नजमा पर लगा आरोप सही पाया गया.

गाजियाबाद में हत्या का मामला

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हाजी बिलाल की दूसरी पत्नी नजमा की नजर उसके उस मकान पर थी, जहां वे दोनों रह रहे थे. नजमा चाहती थी कि यह मकान उसके नाम किया जाए, लेकिन हाजी बिलाल नजमा की इस मांग से इनकार कर रहे थे. हाजी बिलाल का कहना था कि यह मकान उसके बेटे के नाम पर है. इसे लेकर दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ. नजमा ने अपने पति को शरबत में नशे की गोलियां पिलाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उस पर हथौड़े से कई हमले कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद नजमा ने चाकू से हाजी बिलाल की गर्दन काट दी.

ये भी पढ़ें :गर्लफ्रेंड के भाई की हत्या का आरोपी यूट्यूबर पैरोल पर छूटते ही सड़कों पर करने लगा स्टंटबाजी

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी नजमा को कल देर शाम गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी पत्नी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि हाजी बिलाल ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details