नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद के एसएसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया. जब शादी-शुदा युगल वहां पहुंचा और बताया कि दोनों ने जहर खाया हुआ है. आनन-फानन में दोनों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
पति-पत्नी और 'वो' के बीच में आया SDM का नाम, जहर खा जोड़ा पहुंचा SSP ऑफिस - जहर खाकर ऑफिस पहुंचे पति-पत्नी
जहर खाने से पहले लिखे पत्र में सोनिया चौधरी और ललित ने ये आरोप लगाया कि एसडीएम अपूर्वा यादव जांच के नाम पर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही हैं और दामिनी को जबरदस्ती उनके घर के अंदर प्रवेश करवा दिया
जहर खाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे पति-पत्नी
एसडीएम पर लगाया आरोप
जहर खाने से पहले लिखे पत्र में सोनिया चौधरी और ललित ने ये आरोप लगाया कि एसडीएम अपूर्वा यादव जांच के नाम पर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही हैं और दामिनी को जबरदस्ती उनके घर के अंदर प्रवेश करवा दिया. एसडीएम की तानाशाही के चलते ही इन दोनों ने ये कदम उठाया है और ये तमाम बातें लेटर में लिखी हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.