दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: गाजीपुर बॉर्डर पर अप्रैल अंत तक स्थगित रहेगा अनशन - गाजीपुर बॉर्डर पर अप्रैल अंत तक स्थगित रहेगा अनशन

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन स्थल पर बने मंच पर 11 किसान प्रतिदीन अनशन पर बैठते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अनशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

hunger strike will be postponed till the end of April at the Ghazipur border
कोरोना का कहर: गाजीपुर बॉर्डर पर अप्रैल अंत तक स्थगित रहेगा अनशन

By

Published : Apr 19, 2021, 12:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को 5 महीने पूरे होने जा रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण का असर अब आंदोलन पर भी देखने को मिल रहा है. आंदोलन स्थल पर बने मंच पर 11 किसान प्रतिदीन अनशन पर बैठते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अनशन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:ताकि न हो रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की किल्लत, नियुक्त किए गए नोडल ऑफिसर

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया कि मंच का संचालन यथावत चल रहा है. लेकिन गर्मी बढने के चलते फिलहाल मंच पर चल रहे अनशन कार्यक्रम को स्थगित रखा गया है. उन्होंने बताया अप्रैल माह के दौरान अनशन कार्यक्रम स्थगित रहेगा.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: बिसाहडा गांव में वोटिंग शुरू, बिना मास्क के 'नो एंट्री'



जादौन ने बताया अप्रैल के बाद समीक्षा की जाएगी और आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गर्मी के चलते अनशनकारियों में डीहाईड्रेशन होने का डर रहता है. दूसरी ओर कमजोरी होने से दूसरी तरह के संक्रमण का भी डर हो जाता है इसलिए फिलहाल अनशन स्थगित रखा गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details