नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी इलाके में सैकड़ों मजदूर अचानक रोड पर आ गए. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की मुश्किल बढ़ गई. पुलिस ने इन मजदूरों को समझा कर रोड से हटाया. मजदूरों का आरोप है कि वे एक शेल्टर होम में रह रहे थे. वहां पर अफवाह फैला दी गई कि दिल्ली से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन जा रही है.
इसके अलावा ये भी अफवाह फैलाई गई कि कुछ बसें भी मजदूरों को लेकर जा रही हैं. जिसके बाद वे रोड पर निकल दिए. भरी गर्मी में बच्चों और महिलाओं के साथ ही मजदूर पैदल ही चल दिए. कुछ मजदूर अपने बच्चों के साथ रेल की पटरी पर भी आ गए, जिससे खतरा बड़ा हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया है.
मामले की पुलिस कर रही जांच