दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अचानक सैकड़ों मजदूर आये रोड पर, मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बार फिर से सैकड़ों मजदूर सड़क पर निकल आए. आरोप है कि वे शेल्टर होम में रह रहे थे, जहां अफवाह फैला दी गई कि दिल्ली से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन जा रही है.

hundreds of laborers suddenly came on the road in ghaziabad during lockdown
गाजियाबाद मजदूर

By

Published : May 12, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी इलाके में सैकड़ों मजदूर अचानक रोड पर आ गए. जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस की मुश्किल बढ़ गई. पुलिस ने इन मजदूरों को समझा कर रोड से हटाया. मजदूरों का आरोप है कि वे एक शेल्टर होम में रह रहे थे. वहां पर अफवाह फैला दी गई कि दिल्ली से मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन जा रही है.

सैकड़ों मजदूर आये रोड पर

इसके अलावा ये भी अफवाह फैलाई गई कि कुछ बसें भी मजदूरों को लेकर जा रही हैं. जिसके बाद वे रोड पर निकल दिए. भरी गर्मी में बच्चों और महिलाओं के साथ ही मजदूर पैदल ही चल दिए. कुछ मजदूर अपने बच्चों के साथ रेल की पटरी पर भी आ गए, जिससे खतरा बड़ा हो गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया है.

मामले की पुलिस कर रही जांच

गाजियाबादपुलिस मामले की जांच कर रही है कि अफवाह किसने फैलाई. मजदूरों का आरोप है कि जो भी हुआ वह शेल्टर होम में हुआ. जिसके बाद वह लोग रोड पर निकल पड़े. कुछ मजदूरों को रेलवे की पटरी की तरफ भी जाते हुए देखा गया. मजदूरों ने खुद बताया कि उनमें से 100 से ज्यादा मजदूर दिल्ली की तरफ चले गए.

'14 दिन से थे शेल्टर होम में'

मजदूरों ने बताया कि वह करीब 14 दिनों से लोनी के शेल्टर होम में रह रहे थे. बस और ट्रेन की जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत बाहर की तरफ भागे, जिन्हें किसी ने रोका तक नहीं. जान हथेली पर रखकर मजदूर फिर से पैदल निकले, जिससे रोड पर पलायन जैसी तस्वीर सामने आई. धूप और गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे भी बिलखते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details