नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजीपुर बॉर्डर समेत राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान नेता साफ कर चुके हैं कि जब तक कानून की वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुईं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. केंद्र और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है. ऐसे में किसान संगठनों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है.
ट्रैक्टर लेकर पहुंच रहे हैं किसान
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंच रहे हैं. वैशाली से यूपी गेट को जोड़ने वाली सड़क पर करीब एक किलोमीटर दूर तक किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली नजर आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ नेशनल हाईवे-9 पर करीब तीन किलोमीटर तक किसानों की ट्रैक्टर ट्राली नज़र आ रही हैं. बीते दो दिनों में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.