दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के डासना जेल में सभी कैदियों का हो गया वैक्सीनेशन - 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को दोनों डोज

देश भर की जेलों की तुलना में गाजियाबाद की डासना जेल देश की पहली ऐसी जेल बन गई है, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया. यहां 100 प्रतिशत कैदियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

hundred percent vaccination done of prisoners in dasna jail Ghaziabad
डासना जेल में 100 फ़ीसदी कैदियों का वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 23, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना जेल देश की पहली ऐसी जेल बन गई है, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया है. डासना जेल के अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आज जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसके बाद जेल में 100 फ़ीसदी कैदियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है.


100 फ़ीसदी कैदियों का वैक्सीनेशन हुआ पूरा

जेल अधीक्षक का कहना है कि देश भर की जेलों की तुलना में यह अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव रहा है. 1 दिन में इतने कैदियों को किसी भी जेल में वैक्सीन नहीं लगाई गई थी. उनके मुताबिक डासना जेल में शत-प्रतिशत कैदियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसके अलावा जेल में फिलहाल एक भी कोरोना का मरीज नहीं है. बाहर से आने वाले नए कैदियों को पहले क्वारंटाइन किया जाता है. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद ही बंदियों को मुख्य जेल में ट्रांसफर किया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि 45 से अधिक उम्र वाले कैदियों को दोनों डोज़ लगवाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:-केंद्र के अभियान पर सत्येंद्र जैन : पहले भी हम लगा रहे थे, आगे भी हम ही लगाएंगे वैक्सीन


देश भर की जेलों के लिए बनी प्रेरणा

बता दें कि डासना जेल ने यूपी की जेलों की तुलना में मिसाल कायम की है. जेल में मात्र कुछ ही बंदी कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए थे. कैदियों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई थी. जेल में ही क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. बाहर से आने वाले नए बंदियों के लिए 3 लेयर में सेफ्टी दायरा तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:-IIT DELHI: विशेष वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन

नए कैदी के आते ही कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी है. इसके बाद बंदी का RT-PCR टेस्ट करवाया जाता है. उसके बाद भी कैदी को मुख्य जेल में न भेजकर पहले क्वारंटाइन में रखा जाता है. फाइनल टेस्ट के बाद जब बंदी की रिपोर्ट निगेटिव आती है, उसके बाद ही उसे मुख्य जेल में शिफ्ट किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details