नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की डासना जेल देश की पहली ऐसी जेल बन गई है, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया गया है. डासना जेल के अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आज जेल में बंद करीब ढाई हजार कैदियों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसके बाद जेल में 100 फ़ीसदी कैदियों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है.
100 फ़ीसदी कैदियों का वैक्सीनेशन हुआ पूरा
जेल अधीक्षक का कहना है कि देश भर की जेलों की तुलना में यह अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव रहा है. 1 दिन में इतने कैदियों को किसी भी जेल में वैक्सीन नहीं लगाई गई थी. उनके मुताबिक डासना जेल में शत-प्रतिशत कैदियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. इसके अलावा जेल में फिलहाल एक भी कोरोना का मरीज नहीं है. बाहर से आने वाले नए कैदियों को पहले क्वारंटाइन किया जाता है. क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद ही बंदियों को मुख्य जेल में ट्रांसफर किया जाता है. अधीक्षक ने बताया कि 45 से अधिक उम्र वाले कैदियों को दोनों डोज़ लगवाए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:-केंद्र के अभियान पर सत्येंद्र जैन : पहले भी हम लगा रहे थे, आगे भी हम ही लगाएंगे वैक्सीन