नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मानवाधिकार कार्यकर्ता अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में याचिका दायर कर जल्द जांच पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी.
मानव अधिकार अधिवक्ता विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनकी याचिका पर मानव अधिकार आयोग द्वारा संज्ञान ले लिया गया है. आयोग द्वार गाजियाबाद के जिलाधिकारी को दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए आदेशित किया गया है. विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में दायर की अपनी याचिका में लिखा था कि यह हादसा लापरवाही से हुआ है.