नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में स्थित पुलिस अस्पताल और प्रदेश की सभी पीएसी बटालियनों में स्थित अस्पतालों को कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने की मांग गाजियाबाद के मानवाधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.
ईटीवी भारत को मानवाधिकार कार्यकर्ता और अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया पुलिस कर्मियों द्वारा अपने स्वास्थ्य और परिवार की चिंता न करते हुए दिन-रात ड्यूटी कर आम लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. बीमार व्यक्तियों को दवाइयां उपलब्ध कराने, अस्पताल पहुंचाने और कोरोना मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कराने जैसे कार्य को भी गंभीरता से किया जा रहा है. जिसके कारण पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने और उनके घर पहुंचने पर उनके साथ रह रहे वृद्ध माता-पिता, पत्नी, बच्चे, भाई बहन भी संक्रमित होते जा रहे हैं.