दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः भोपुरा स्थित सैकड़ों झुग्गियों में लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां - भोपुरा इलाके स्थित झुग्गियों में आग

गाजियाबाद के भोपुरा इलाके स्थित झुग्गियों में आधी रात आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हेै.

fire
आग

By

Published : Apr 11, 2021, 5:32 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः भोपुरा इलाके स्थित झुग्गियों में भयंकर आग लग गई. इसमें सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि दूर से ही देखी जा सकती थीं. इसकी वजह से काफी ज्यादा धुआं भी इलाके में हो गया है. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया है. कई घंटे के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं हुआ है. हालांकि, चीफ फायर ऑफिसर का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सैकड़ों झुग्गियों में लगी भयंकर आग

इधर-उधर भागे झुग्गीवासी

बताया जा रहा है कि आग आधी रात के बाद उस समय लगी, जब ज़्यादातर झुग्गीवासी नींद में थे. अचानक कुछ लोगों ने आग भड़कती देखी और शोर मच गया. इसके बाद झुग्गी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर काफी अफरातफरी मच गई. लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि किधर जाएं. जान बचाने के साथ सामान की भी चिंता थी, लेकिन जान बचाने की जद्दोजहद में सामान नहीं बच पाया और झुग्गी जल गई.

ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर, जनता तक पहुंचाएंगे आवाजः टिकैत

जल्दी आग पकड़ने वाला रखा था मटेरियल

झुग्गीवासियों ने जैसे-तैसे झुग्गी बनाई थीं. ज्यादातर झुग्गियों में इस तरह का सामान रखा हुआ था, जिसमें आसानी से आग लग सकती है. मसलन, कागज और छप्पर आदि के अलावा झुग्गी बनाने में भूसे का इस्तेमाल भी किया गया था. जाहिर है इन सब से आग तेजी से भड़कती है. इस वजह से आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि साहिबाबाद के अलावा वैशाली, वसुंधरा, लोनी और शहर कोतवाली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. सबसे पहले प्राथमिकता इस बात की है कि झुग्गियों के अंदर यह निश्चित कर लिया जाए कि कोई व्यक्ति फंसा तो नहीं है.

ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया


पहले भी लग चुकी है आग

भोपुरा इलाके में स्थित झुग्गियों में पहले भी आग लग चुकी है. पूर्व के सालों में यहां पर आग लगने की घटना में कई बार लोग घायल भी हुए हैं. हर बार आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाता है. बेघर हुए झुग्गीवासियों के लिए भले ही सरकार फिर से पुनर्वास की व्यवस्था करती है, लेकिन समस्या का जड़ से समाधान नहीं हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details