नई दिल्ली/गाजियाबाद:लोनी इलाके के गिरी मार्केट स्थित एक होटल में कैशियर के साथ मारपीट के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक का नाम इमरान बताया जा रहा है. आरोप है कि दो दिन पहले उसकी होटल स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. पूरे मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मृतक के पिता ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल मृत युवक इमरान एलएलबी कर रहा था, साथ ही पिछले कुछ समय से वो एक होटल में कैशियर की नौकरी भी कर रहा था. बताया गया कि दो दिन पहले मृतक की होटल स्टाफ के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद स्थिति मारपीट में तबदील हो गई. मारपीट में मृतक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मृतक के साथ मारपीट होते हुए देखी जा सकती है. आरोप है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते पूरी वारदात उसमें कैद नहीं हुई है.