दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर, भीषण हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल - एम्बुलेंस ने कई वाहनों में मारी टक्कर

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

horrific road accident in ghaziabad
horrific road accident in ghaziabad

By

Published : Sep 19, 2022, 9:13 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी है. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके के पास का है, जहां पर डीपीएस स्कूल के पास कट पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस लौट रही थी, उसी दौरान सामने से दो बाइक आ रही थी. एंबुलेंस ने दोनों बाइक में टक्कर मारी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बाइक सवार सभी लोग गिर गए, जिसमें महिला समेत कुल 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हैं, जिसमें एक बच्चा भी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. लेकिन अब तक साफ नहीं हो पाया है कि गलती किस तरफ से हुई थी.

भीषण हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

वहीं पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है और एंबुलेंस के ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया जा रहा है. हालांकि एंबुलेंस का ड्राइवर भी घायल हुआ है. वहीं पुलिस ने हादसे के शिकार सभी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. प्रताप विहार में डीपीएस कट के पास इससे पहले भी तेज रफ्तार गाड़ियां हादसे का शिकार हो चुकी हैं. इस हादसे का भी यही कारण बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस की गति काफी तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में केस दर्ज करके आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि घायल और मृतक अलग-अलग परिवारों से हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 19, 2022, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details