नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कविनगर इलाके में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार का कहर देखने को मिला है. कार ने रोड पर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी में चार लड़के सवार थे, जिन्होंने शराब पी रखी थी. गाड़ी से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की है. चारों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है.
ड्राइवर के हाथ में बोतल
गाड़ी में से जब चारों लड़कों को बाहर निकाला गया तो ड्राइवर के हाथ में शराब की बोतल थी. लड़कों के परिजनों को पुलिस ने जानकारी दे दी है. एक बार फिर नशे और रफ्तार का कहर इसे कहा जा सकता है.