दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा के बाद गाजियाबाद में सामने आया होमगार्ड ड्यूटी घोटाला, FIR दर्ज

गाजियाबाद के डीएम ने इस मामले में कमेटी गठित की थी. मामला जून 2019 का बताया जा रहा है, जिसमें मुरादनगर में होमगार्डों की ड्यूटी के लिए आमद सूची प्राप्त हुई थी. उस पर होमगार्ड और कंपनी कमांडर के हस्ताक्षर थे.

By

Published : Mar 14, 2020, 1:04 PM IST

Home Guard duty scam surfaced in Ghaziabad
गाजियाबाद में सामने आया होमगार्ड ड्यूटी घोटाला

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा के बाद गाजियाबाद में भी होमगार्ड ड्यूटी घोटाला सामने आया है. मामला मुरादनगर इलाके का है, जहां जो होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आए थे, उनकी सैलरी के नाम पर घोटाला हुआ है. जिला होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है, और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

गाजियाबाद में सामने आया होमगार्ड ड्यूटी घोटाला
लाखो डकारने का आरोपहोमगार्ड ड्यूटी का फर्जी मास्टररोल तैयार किया गया, जिसमें सैलरी देने के नाम पर लाखों रुपए डकारने का आरोप है. होमगार्ड के वेतन और आहरण से मास्टर रोल का मिलान करने पर ये खुलासा हुआ है.

जिलाधिकारी ने गठित की थी कमेटी

गाजियाबाद के डीएम ने इस मामले में कमेटी गठित की थी. मामला जून 2019 का बताया जा रहा है, जिसमें मुरादनगर में होमगार्डों की ड्यूटी के लिए आमद सूची प्राप्त हुई थी. उस पर होमगार्ड और कंपनी कमांडर के हस्ताक्षर थे.

आमद सूची में 1 जून से 30 जून तक थाने पर ड्यूटी देने वाले होमगार्डों के नाम थे. उसी दौरान गौतम बुध नगर में होमगार्डों को फर्जी मास्टर रोल मिलने पर होमगार्ड ड्यूटी घोटाला सामने आ गया था. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद मामले में घोटाले की बात सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details