गाजियाबाद: ड्यूटी में लगे होमगार्ड ने कविता गुनगुनाकर किया परिवार को याद
वैसे तो पुलिसकर्मी तपती गर्मी बारिश तूफान आदि से नहीं घबराते और हर मौसम में देश की सेवा में तत्पर रहते हैं. लेकिन इन हालातों में उनके लिए चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे हालात में गाजियाबाद में मेरठ रोड के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड मिश्री लाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो कविता गुनगुना रहे हैं.
कोरोना से जंग में जुटे होमगार्ड
नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश के इन हालातों के बीच पुलिसकर्मी लगातार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और इस दौरान जब परिवार की याद आती है, तो गुनगुना लेते हैं. गाजियाबाद में मेरठ रोड के पास ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड मिश्री लाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो कविता गुनगुना रहे हैं. कविता में उनका दर्द झलक रहा है. परिवार से दूर रहना और घर का बना खाना वो मिस कर रहे हैं. लेकिन देश सेवा का जज्बा उनमें काफी नजर आ रहा है.
वैसे तो पुलिसकर्मी तपती गर्मी बारिश तूफान आदि से नहीं घबराते और हर मौसम में देश की सेवा में तत्पर रहते हैं. लेकिन इन हालातों में उनके लिए चुनौती और ज्यादा बढ़ गई है. जब ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था तक को संभालना है. खुद को बीमारी से भी सुरक्षित रखना है. वहीं फिलहाल के हालातों में पुलिसकर्मी और होमगार्ड आदि परिवार से भी लंबे समय से दूर हैं. टेंपरेचर भी लगातार बढ़ रहा है.
'हमारा फर्ज देश की सेवा'
ज्यादातर पुलिसकर्मियों और होमगार्ड आदि से बात करने पर पता चलता है, कि उनमें देश सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. वो कहते हैं कि हमारा संघर्ष देश की सेवा में लग जाए, तो उससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. ये देख कर कहा जा सकता है कि इन हालातों में रोड पर सुरक्षा और स्वास्थ्य की सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धा काफी महत्वपूर्ण है.