दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक, कोरोना के कारण फीकी शिवरात्रि - गंग नहर में रोक शिवरात्रि

शिवरात्रि के पावन पर्व पर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार कहे जाने वाले गंग नहर में भारी पुलिस बल तैनात है. कोरोना महामारी के कारण नहर में नहाने की रोक लगाई गई है. हर साल शिवरात्रि पर श्रद्धालु जल अर्पित करने के बाद यहां स्नान करने आते थे.

holy dip not allowed at muradnagar gang nahar on shivratri due to corona
शिवरात्रि के मौके पर भी छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक

By

Published : Jul 19, 2020, 11:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना के कारण इस बार शिवरात्रि का त्योहार फीका पड़ रहा है. इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में शिवलिंग को जल अर्पित करते हैं. जनपद गाजियाबाद के आसपास के जिलों से श्रद्धालु जल अर्पित करने के बाद मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर स्नान करने आते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते गंग नहर पर स्नान करने पर पाबंदी है. इसी के चलते गंग नहर पर भारी संख्या में पुलिस मुस्तैद की गई है.

शिवरात्रि के मौके पर भी छोटा हरिद्वार में नहाने पर लगी रोक

गंग नगर में नहीं नहाने की इजाजत

हर साल शिवरात्रि के पावन अवसर पर मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी. श्रद्धालु गंग नहर पर स्नान कर भगवान शिव की आराधना करते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते गंग नहर पर नहाने पर पाबंदी है, जिसकी वजह से गंग नहर की ओर जाने वाले सभी मुख्य रास्तों पर मुरादनगर पुलिस मुस्तैद है, जोकि गंग नहर पर किसी को जाने की भी इजाजत नहीं दे रही है.

नहर के पास भारी पुलिस बल मुस्तैद


ईटीवी भारत ने जब छोटा हरिद्वार गंग नहर के महंत मुकेश गोस्वामी से बातचीत की तो उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में आज लॉकडाउन होने के कारण श्रद्धालु कम ही घर से निकल रहे हैं दूसरा गंग नहर पुल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है.

आस्था को पहुंच रही ठेस

इसके साथ ही मंदिर के महंत ने बताया कि उन्होंने श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए काफी बार शासन और प्रशासन को अवगत कराया है कि वह गंग नहर पर कांवड़ियों को भले ही ना आने दें, लेकिन जो लोग पिंडदान, मुंडन संस्कार और अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं. उनको आने दिया जाए लेकिन आज उनको भी रोका जा रहा है. यह बहुत दुख का विषय है जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details