दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली में मिला ऐतिहासिक महत्व का कुआं - Kotwali Ghaziabad

प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने इसका निरीक्षण करने के बाद बताया कि ये कोतवाली यहां अंग्रेजों ने बनाई थी. ये कुआं भी तभी का है.

प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग etv bharat

By

Published : Sep 20, 2019, 7:50 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली में ऐतिहासिक महत्व का एक कुआं मिला है. इसे लेकर माना जा रहा है कि कुआं अंग्रेजों के शासन के दौर का फांसी घर हो सकता है. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक अतुल गर्ग ने इसका निरीक्षण करने के बाद बताया कि ये कोतवाली यहां अंग्रेजों ने बनाई थी. ये कुआं भी तभी का है.

कोतवाली में मिला ऐतिहासिक महत्व का कुआं

कुएं में लगे हैं तख्ते

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुधीर कुमार सिंह को घंटाघर कोतवाली में ऐतिहासिक कुंए की जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर लगे कूड़े के अम्बार को हटवाया. बाद में उन्होंने निरीक्षण किया तो उन्हें कुएं में तख्ते लगे मिले. जिससे आशंका जताई जा रही है कि यहां अंग्रेज अपने विरोधियों को फांसी देते थे.

पुरातत्व विभाग करेगा जांच

मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि इस संबंध में पुरातत्व विभाग को लिखा जाएगा, जिससे इसकी जांच कर सही स्थिति का पता लगाया जा सके. यहां फांसी घर निकलता है तो पुराना इतिहास खंगाल कर इसके ऐतिहासिक महत्व का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कुंए की सफाई कराने के लिए एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया.

Last Updated : Sep 20, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details