नई दिल्ली/गाजियाबाद :पूर्व में ही भंग हो चुकी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकारिणी सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी द्वितीय के ऑफिस का घेराव किया. हिंदू युवा वाहिनी के इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके एक साथी के साथ कौशांबी थाना के थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की. इसकी शिकायत लेकर सैकड़ों की संख्या में यह कार्यकर्ता एसपी सिटी द्वितीय के ऑफिस पहुंचे थे. एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने इस मामले को सुना और उचित सॉल्यूशन निकालने का आश्वासन दिया. इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए.
हिंदू युवा वाहिनी के खोड़ा नगर के पूर्व अध्यक्ष सूरज सिंह का कहना है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के साथ कोई घटना हो गई थी. इसके संबंध में वह थानाध्यक्ष कौशांबी से बात करने के लिए गए थे, लेकिन एसएचओ का व्यवहार अच्छा नहीं था. उन्होंने तो काफी बदसलूकी से बात की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कौशांबी थाने पर हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह को लगी तो उन्होंने मामले में कौशांबी के थानाध्यक्ष से बात करके पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए प्रयास शुरू किया.
वहीं, इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मोहन नगर स्थित एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के कार्यालय पहुंचे और यहां हंगामा प्रदर्शन शुरू कर दिया. यहां पर जय श्रीराम के नारे भी लगाने लगे. कार्यकर्ताओं के एक पैनल को एसपी सिटी ने अपने पास बुलाया और उन्हें आश्वस्त किया कि आगे से पुलिसकर्मियों द्वारा गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा. हालांकि, इस मामले में कार्यकर्ता एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.