ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुरादनगर पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता - हिन्दू युवा वाहिनी हरिद्वार से गंगाजल

पवित्र सावन महीने के शिवरात्रि पावन पर्व पर हर वर्ष शिव भक्त कावड़ लेने हर की पैड़ी हरिद्वार से गंगा जल लेने जाते हैं. कोविड के कारण इस वर्ष भी कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी 21000 लीटर गंगाजल हर की पैड़ी हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचे है.

Hindu Yuva Vahini reached muradnagar with ganga water
हिन्दू युवा वाहिनी संगठन
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:36 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कावड़ यात्रा रद्द होने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिंदू युवा वाहिनी हरिद्वार से 21000 लीटर गंगाजल लेकर मुरादनगर पहुंची है. जिसको शिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है.

पवित्र सावन महीने के शिवरात्रि पावन पर्व पर हर वर्ष शिव भक्त कावड़ लेने हर की पैड़ी हरिद्वार से गंगा जल लेने जाते हैं. जिससे शिवरात्रि के दिन मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. कोविड के कारण इस वर्ष भी कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है. जिससे श्रद्धालु हर की पैड़ी गंगाजल लेने नहीं जा पाएंगे. ऐसे में हिन्दू समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिन्दू युवा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी 21000 लीटर जल हर की पैड़ी हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंचे है.

हिन्दू युवा वाहिनी संगठन
हिंदू युवा वाहिनी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया की संगठन के पदाधिकारियों हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुरादनगर में स्थित हिन्दू भवन जिला कार्यालय पर पहुंचे. जहा उनका अभिनंदन किया गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि हिंदू समाज की परंपरा के मुताबिक इस वर्ष भी जनपद के श्रद्धालु हर की पैडी के गंगाजल से ही मंदिरों के प्रांगण में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे.

यह भी पढ़ें:-सावन का दूसरा सोमवार: जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता

संगठन के जिला महामंत्री नीरज शर्मा और दीपक चौधरी बिसोकर के नेतृत्व में हरिद्वार से लाए गए 21000 लीटर गंगाजल से शिवरात्रि पर जनपद के प्रत्येक मंदिर पर श्रद्धालुओं को गंगाजल मिलेगा. इस के लिए सभी मंदिरों में आज से ही गंगाजल की केन वितरण होना शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ें:-सावन का दूसरा सोमवार: गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की लंबी लाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details