नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन उनके समर्थक हर साल हर्षोल्लास से मनाते हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े लोग उनके जन्मदिन को इस बार कैसे मनाएंगे.
इसी को लेकर ईटीवी भारत में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों से बातचीत की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी पौधारोपण, गरीबों को खाना खिलाकर और घर पर पूजा-हवन कर उनकी दीर्घायु की कामना करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का का जन्मदिन 5 जून को है.
हवन कर करेंगे दीर्घायु की कामना
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस समय पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है और कल हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन और विश्व पर्यावरण दिवस है. इसलिए कल हिंदू युवा वाहिनी की पूरी टीम पौधारोपण कार्यक्रम करेगी और यह सब लाॅकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कल सभी कार्यकर्ता अपने घर में पूरे परिवार के साथ पूजा और हवन करके मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना करेंगे.