दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: वन महोत्सव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ - CM Yogi

हिंदू युवा वाहिनी के बरेली मंडल के प्रभारी ने वन उत्सव के अवसर पर मुरादनगर गंग नहर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने गंग नहर की पटरी पर 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.

Hindu Yuva vahini launched tree plantation program on occasion of forest festival in Muradnagar
वृक्षारोपण कार्यक्रम

By

Published : Jul 2, 2020, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना काल के दौरान इंसान को ऑक्सीजन के महत्व अंदाजा लग रहा है क्योंकि महामारी से पहले अधिकतर लोग वृक्षारोपण को लेकर जागरूक नहीं थे. वहीं अब जब गाड़ियां चलने लगी हैं तो एक बार फिर से लोग स्वच्छ हवा के लिए तरस रहे हैं.

हिंदू युवा वाहिनी ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

ऐसे में कोरोना काल के बीच 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें वृक्षारोपण करके धरती को हरा-भरा बनाया जा सकता है और प्रदूषण से मुक्ति पाई जा सकती है. वन उत्सव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के बरेली मंडल प्रभारी विवेक सिंह राघव मुरादनगर में आएं, जिन्होंने मुरादनगर गंग नहर के रास्ते पर 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.


1100 पौधे लगाने का लक्ष्य

वन उत्सव को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के बरेली मंडल प्रभारी विवेक सिंह राघव मुरादनगर में आएं. जिन्होंने मुरादनगर गंग नहर के रास्ते पर 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर विवेक सिंह राघव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से वन उत्सव महोत्सव की घोषणा की गई, जिसमें करीब 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही विवेक सिंह राघव ने बताया कि उन्होंने मुरादनगर में वन विभाग के सभी अधिकारियों के साथ मिलकर गंगनहर के रास्ते पर 1100 वृक्षारोपण के लक्ष्य में पौधे लगाकर शुभारंभ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details