नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हो रही एक शादी रुकवाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंच गए. मौके पर पुलिस भी बुला ली गई. आरोप है कि लड़का पहले से शादीशुदा है और वह बहला-फुसलाकर लड़की से शादी करने की कोशिश कर रहा था. संगठन के कार्यकर्ता विशाल ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. फिलहाल दोनों को थाने लाया गया है. मामले की जांच की मांग पुलिस से की जा रही है.
हंगामे की आशंका पर पुलिस ने उठाया कदम
इस बात की आशंका लगातार बनी हुई थी कि मौके पर हंगामा न हो जाए. लिहाजा पुलिस ने भी काफी तत्परता दिखाई और तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया. लेकिन मामले की जांच की बात जरूर कही गई है. जानकारी के मुताबिक लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. लड़की के बारे में भी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. उसके परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है.