नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर जेएनयू हमले की जिम्मेदारी ली थी. आज उन्होंने यह भी कहा है कि वह गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं. बीती रात उनके घर यूपी पुलिस भी पहुंची थी.
JNU हिंसा: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी गिरफ्तारी को तैयार - Pinky Chaudhary
जेएनयू हिंसा मामले की जिम्मेदारी लेने के बाद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा है कि वह गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं.
पिंकी चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में जो केजरीवाल के दफ्तर पर हमला किया गया था. वह भी उन्होंने ही किया था. उन्होंने यह कहा भी कहा कि अगर आगे देश विरोधी गतिविधियां होंगी तो वे यूनिवर्सिटी पर हमला करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस उनके घर आई थी और आने से उन्हें कोई एतराज नहीं है. वह गिरफ्तारी देने के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी तरीके से कुछ नहीं होगा इसलिए उन्होंने गैर-कानूनी रास्ता अपनाया है. पिंकी चौधरी ने यह भी कहा है कि उनके डेढ़ सौ कार्यकर्ता और वह खुद गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है.