नई दिल्ली/गाजियाबाद: जेएनयू में रविवार को हुई मारपीट के मामले की ज़िम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है. दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि खाते हमारे देश के हैं और गाते बाहर का हैं. ऐसे छात्रों और लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.
JNU हिंसा: हिन्दू रक्षा दल ने छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी ली - जेएनयू में हिंसा
जेएनयू में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. इस बीच हिन्दू रक्षा दल ने पूरे घटनाक्रम की ज़िम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह सब उन्होंने ही करवाया.
हिन्दू रक्षा दल ने ली ज़िम्मेदारी
जेएनयू में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में दिल्ली पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. मारपीट करने वाले तमाम नकाबपोशों की तस्वीरों के जरिए उनकी पहचान की बात कही जा रही है. इस बीच हिन्दू रक्षा दल ने पूरे घटनाक्रम की ज़िम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह सब उन्होंने ही करवाया.
'आगे भी करते रहेंगे हमले'
हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने कहा कि जेएनयू में पढ़ने वाले कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं. पिछले कुछ दिनों में इस तरह का प्रयास और तेज़ हुआ है, जिसकी वजह से हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को यह कदम उठाना पड़ा. वह आगे भी इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे.