नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब हिजाब पहनकर प्रदर्शन कर रही कॉलेज छात्राओं का वीडियो वायरल हुआ. छात्राएं कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि टेबलेट वितरण समारोह में उन्हें इसलिए टेबलेट नहीं दिया गया क्योंकि वे हिजाब पहनकर आई थीं. जबकि, इस बारे में प्रिंसिपल का बयान आया है. उनका कहना है कि ऐसा नहीं है मामला ड्रेस कोड का है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्राएं रोड पर प्रदर्शन कर रही हैं. छात्राओं ने हिजाब पहना हुआ है. यह छात्राएं मोदीनगर के गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज की हैं. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही है. हालांकि थोड़ी देर में इन्हें शांत करा दिया गया.
गाजियाबाद हिजाब पहनी छात्राओं का प्रदर्शन, सोशल मीडिया फिर गरमाया मुद्दा - Ginni Devi Degree College Ghaziabad
गाजियाबाद में एक बार फिर हिजाब का मुद्दा गरमा गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले पर बयान भी जारी किया है.
फिर गरमाया हिजाब मामला