दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Ghaziabad: रोड पर बिना मास्क पहने महिला और उसके भाई का हाई वोल्टेज ड्रामा

गाजियाबाद में सड़क पर बिना मास्क पहने महिला और उसके भाई का पुलिस के साथ नोकझोंक का वीडियो सामने आया है. वहीं गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

woman get angry with ghaziabad police
गाजियाबाद हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : May 28, 2021, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के मालीवाड़ा चौक से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला को बिना मास्क गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) से नोकझोंक (controversy with police) करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में महिला, पुलिसकर्मियों पर चिल्लाती हुई दिखाई दे रही है. महिला के साथ एक पुरुष भी है, जिससे पुलिस कर्मियों की बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि ये महिला और पुरुष स्कूटी से जा रहे थे, लेकिन हेलमेट ना होने के चलते पुलिस ने इन्हें रोक लिया. आरोप है कि महिला जब स्कूटी से उतरी, तो उसने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. इसी बात पर गर्मा-गर्मी शुरू हो गई.

गाजियाबाद में महिला और उसके भाई का हाई वोल्टेज ड्रामा

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

वीडियो में दिखई देता है कि पुलिसकर्मी हेलमेट को लेकर हिदायत दे रहे हैं. इस बीच काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है और हंगामे जैसे हालात हो गए. बाद में महिला आरोप लगाती हैं कि पुलिसकर्मियों ने ही महिला का मास्क उतार दिया है. इसके बाद पुलिस कर्मी पुरुष को लेकर मौके से थाने की तरफ रवाना हो जाते हैं. नोकझोंक का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो से एक बार फिर दिल्ली का वो मामला याद आ गया, जिसमें बिना मास्क पहने पति पत्नी ने पुलिस से बदसलूकी की थी. मालीवाड़ा चौक के इस मामले में सिहानी गेट पुलिस (Sihani Gate Police) ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः-Dudheshwarnath: बिना वैक्सीनेशन नहीं होंगे भगवान के दर्शन

वीडियो में जो महिला और पुरुष पुलिस से नोकझोंक करते हुए देखे जा रहे हैं, दरअसल वे दोनों एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटा और बेटी बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दिल्ली के वीडियो में भी यही सामने आया था कि बदसलूकी करने वाली महिला एक दारोगा की बेटी थी. अब गाजियाबाद वाला वीडियो वायरल होने के बाद भी लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मौके के हालात देखकर इसे महिला और पुरुष का हाई वोल्टेज ड्रामा (High voltage drama) नाम दिया जा रहा है. हालांकि पूरे वीडियो में महिला खुद को बेकसूर बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details