दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर SSP सुधीर सिंह से खास बातचीत - HINDON AIRPORT

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलना बड़ी उपलब्धि के साथ बड़ी चुनौती भी है जिसे निभाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

हिंडन एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,

By

Published : Oct 11, 2019, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल आज शुरू हो रहा है, इसकी सुरक्षा का जिम्मा गाजियाबाद पुलिस को दिया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में काफी मुस्तैदी बरती जा रही है. गाजियाबाद एसएसपी से ईटीवी भारत से सुरक्षा पर खास बातचीत की.

हिंडन एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलना बड़ी उपलब्धि के साथ बड़ी चुनौती भी है जिसे निभाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

उन्होंने बताया कि शुरुआत में 55 पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग कराई गई है. जिसमे 1 इंस्पेक्टर,15 सब इंस्पेक्टर, 6 हेड कॉन्स्टेबल, 30 कॉन्स्टेबल हैं. जिनमे 1 महिला सब इंस्पेक्टर व 2 महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं. ट्रेनिंग में पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के साथ यहां आने वाले लोगों के साथ अच्छे व्यवहार की विशेष ट्रेनिंग दी गयी है. एसएसपी ने कहा कि पुलिस एयरपोर्ट की सुरक्षा में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details