दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में जर्जर हाईटेंशन तार टूटकर खोखे पर गिरा, आग में झुलसा व्यक्ति - बिजली विभाग पर लापरवाही

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बिजली विभाग की 11 हज़ार वोल्ट की तार चाय के खोखे पर आ गिरी. जिसके बाद खोखे में आग लग गई. हादसे में, खोखे में बैठे हुए 75 साल के विजयकांत बुरी तरह से झुलस गए. घटना में पूरी तरह से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप है. लोगों का आरोप है कि मामले में पहले से ही शिकायत की गई थी,कि बिजली की तारे जर्जर हो चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

broken high-tension wire
लोनी इलाके में चाय के खोखे पर आ गिरी 11 हज़ार वोल्ट की तार

By

Published : Nov 11, 2020, 8:02 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. बिजली विभाग की 11 हज़ार वोल्ट की तार चाय के खोखे पर आ गिरी. जिसके बाद धमाके के साथ आग लग गई. हादसे में, खोखे में बैठे हुए 75 साल के विजयकांत बुरी तरह से झुलस गए. जिस समय हादसा हुआ, उसके तुरंत बाद लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने मौके का वीडियो भी बनाया,जो काफी दर्दनाक है. वीडियो में विजयकांत को आग की लपटों के बीच तड़पते हुए देखा जा सकता है. घटना में पूरी तरह से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाकी के 2 घायलों को भी अस्पताल में पहुंचाया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

लोनी इलाके में चाय के खोखे पर आ गिरी 11 हज़ार वोल्ट की तार



विचलित कर देने वाला वीडियो

लोगों ने इस समय वीडियो बनाया उस समय बुरी तरह से पीड़ित तड़प रहे थे. आग उन्हें पूरी तरह से अपने चपेट में ले चुकी थी. नजारा देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं और किसी का भी दिल दहल सकता है. निश्चित तौर पर इस लापरवाही के बाद बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. इलाके के सभासद ने भी सवाल खड़े किए हैं और मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है. देखना होगा कि कब तक लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होती है. घटनास्थल के पास में एक ट्यूबवेल भी है.

पहले से की गई थी शिकायत


लोगों का आरोप है कि मामले में पहले से ही शिकायत की गई थी,कि बिजली की तारे जर्जर हो चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. नतीजा यह हुआ कि यहां पर बड़ा हादसा हो गया. लोगों ने यह भी बताया कि पहले भी यहां पर कई लोग इस लापरवाही का शिकार हो चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग की नींद नहीं टूट रही है. वहीं बिजली विभाग ने मामले पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है. उधर मामले में घायल हुए बाकी 2 लोगों की हालत भी गंभीर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details