नई दिल्ली/गाजियाबाद:तेज रफ्तार ट्रक ने गाजियाबाद केमोदीनगर इलाके में एक एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. एंबुलेंस के ड्राइवर गौतम सिंह को मामूली चोट लगी है.
ट्रक ने एंबुलेंस को मारी टक्कर गनीमत ये रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज मौजूद नहीं था. एंबुलेंस के ड्राइवर गौतम सिंह का कहना है कि वह बिजनौर से एंबुलेंस लेकर मुरादनगर जा रहा था. उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. मौके पर ही ट्रक ड्राइवर, ट्रक समेत फरार हो गया. आशंका है कि ट्रक के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी.
ट्रक ड्राइवर की तलाशी जारी
पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है और जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा. क्षतिग्रस्त हुई एंबुलेंस को फिलहाल रोड से हटाकर थाने में खड़ा कर दिया गया है. एंबुलेंस के ड्राइवर ने संबंधित अस्पताल को मामले की जानकारी दे दी है.
जिस समय रोड पर यह हादसा हुआ, उस समय एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त हुआ देखकर लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ड्राइवर सुरक्षित है और एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था, तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई.
रफ्तार और नशे का कहर तेज
इससे पहले भी गाजियाबाद में 2 दिन में लगातार नशे और रफ्तार से जुड़े मामले सामने आते रहे हैं. मोदीनगर में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने मकान में ट्रक घुसा दिया था. जिसके बाद 2 लोगों की जान जाते-जाते बची थी. जब से शराब बिक्री शुरू हुई है, तब से हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं.