दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आंधी की तरह आयी लाल कार, युवती काे मारी टक्कर और तूफान की तरह हाे गयी गायब - गाजियाबाद में कार ने युवती को मारी टक्कर

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन में एक तेज रफ्तार लाल रंग की गाड़ी आती है. पहले एक युवती काे टक्कर मारती है, फिर कार आसपास की गाड़ियाें काे ठाेकती है. जब तक लाेग संभलते ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो जाता है, आखिर क्या था माजरा...

High speed car hit girl in Ghaziabad
High speed car hit girl in Ghaziabad

By

Published : Oct 24, 2021, 10:34 PM IST

गाजियाबाद/ नई दिल्ली: गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार गाड़ी ने एक युवती को जोरदार टक्कर मारते हुए कई गाड़ी में टक्कर मारी. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. युवती के सिर में गंभीर चोट आयी है. लगी हैं,जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पुलिस मौके का सीसीटीवी खंगाल रही है.

साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क एक्सटेंशन इलाके में एक तेज रफ्तार लाल रंग की गाड़ी ने उत्पात मचा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. पहले युवती को टक्कर मारी, इसके बाद कई अन्य गाड़ियों को टक्कर मार दी. जबतक लाेग संभलते ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. कुछ लोगों ने गाड़ी का नंबर जरूर देखा. मौके पर पुलिस को बुलाया गया.

घटना के बारे में जानकारी देता चश्मदीद.

पढ़ेंः गाजियाबाद में स्कूल के छात्राें काे ट्रैफिक के नियम बता रही पुलिस

घायल युवती को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां हादसा हुआ यह इलाका काफी व्यस्त रहता है. घायल युवती का नाम पूजा गुप्ता है, जो बाजार में खरीदारी के लिए पहुंची थी.वह साहिबाबाद की ही रहने वाली है.शक है कि ड्राइवर नशे में रहा होगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी ड्राइवर काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आसपास के सीसीटीवी में भी गाड़ी कैद होने की बात सामने आई है.

पढ़ेंःएक करोड़ की गाड़ी से जाता था चोरी करने, 10 से ज्यादा गर्लफ्रेंड रखने का है शौकीन

सीसीटीवी से भी पुलिस को गाड़ी से संबंधित डिटेल मिल गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा. वहीं घायल युवती के सिर में चोटें लगी हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. युवती की जान बाल-बाल बच गई है, कई अन्य लोग भी बाल बाल बच गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details