दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर, कार सवार ने मारी बाइक को टक्कर - कार ने मारी बाइक को टक्कर गाजियाबाद

गाजियाबाद के मोदीनगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी का ड्राइवर भी मामूली रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

high speed car hit bike in modinagar
कार ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : May 11, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बीच जिस दिन से गाजियाबाद में शराब की दुकानें खोली गई हैं, तब से ही यहां से सड़क हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर का है. यहां पर तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी.

गाजियाबाद में कार ने मारी बाइक को टक्कर

इसके बाद ये गाड़ी पास में खड़ी साइकिल से टकराती हुई, रोड के किनारे दुकान में जा टकराई. हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कार का ड्राइवर भी मामूली रूप से घायल हुआ है. ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है, जिसके नशे में होने की आशंका है.

गौरतलब है कि जिस दिन से शराब की दुकानें खुली हैं, उस दिन से ही गाजियाबाद में रफ्तार और नशे की वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. हालांकि, इस मामले में जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ड्राइवर नशे में था या नहीं.

जिस तरह से तेज रफ्तार दिन के समय देखी गई, उससे ड्राइवर के नशे में होने की पूरी आशंका जताई जा रही है. मौके पर ही लोगों ने ड्राइवर को पकड़ भी लिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया.

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वह इलाका काफी व्यस्त रहता है. लॉकडाउन की वजह से यहां पर लोगों की संख्या काफी कम थी. जिस दुकान की दीवार में टक्कर मारी, वहां पर काफी लोग दिन के समय खड़े होते हैं.

अगर लॉकडाउन नहीं होता तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था. घायलों को उपचार दिलवाया जा रहा है और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details