नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी (speeding car hit the bike). दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी देखें : गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से छीनी सोने की चेन, घटना सीसीटीवी में कैद
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड का है. वीडियो में एक बाइक पर दो युवक नजर आ रहे हैं. इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार उनको टक्कर मार देती है. दिल्ली सहारनपुर रोड काफी व्यस्त रहता है. यहां भारी ट्रैफिक रहता है. नियमों का पालन नहीं करने की वजह से ऐसे हादसे होते हैं. हालांकि, यह हादसा 4 दिन पहले का है. मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है. मौके पर घायल युवक को छोड़कर आरोपी कार चालक फरार हो गया था.