दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद में तीन मिनट में लग्जरी गाड़ी चुरा ले गए हाई प्रोफाइल चोर, CCTV में वारदात कैद - कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में कार चोरी

ग़ाज़ियाबाद में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पॉश इलाके से सामने आया है जहां पर लग्जरी गाड़ी में आए चोरों ने क्रेटा गाड़ी चोरी कर ली. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में महंगी गाड़ी का लॉक खोलकर उसे चोरी कर लिया.

High profile thieves stole a luxury car in Ghaziabad in three minutes, crime caught in CCTV
High profile thieves stole a luxury car in Ghaziabad in three minutes, crime caught in CCTV

By

Published : Mar 4, 2022, 4:03 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पॉश इलाके से सामने आया है जहां पर लग्जरी गाड़ी में आए चोरों ने क्रेटा गाड़ी चोरी कर ली.

वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ ही पलों में महंगी गाड़ी का लॉक खोलकर उसे चोरी कर लिया.

ग़ाज़ियाबाद में तीन मिनट में लग्जरी गाड़ी चुरा ले गए हाई प्रोफाइल चोर, CCTV में वारदात कैद
कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लग्जरी गाड़ी कॉलोनी में आकर रुकती है. घर के बाहर खड़ी हुई क्रेटा कार भी सीसीटीवी में दिखाई दे रही है.
ग़ाज़ियाबाद में तीन मिनट में लग्जरी गाड़ी चुरा ले गए हाई प्रोफाइल चोर, CCTV में वारदात कैद

इस दौरान चोरों की गाड़ी में से एक चोर उतरकर बाहर आता है. उसे टोटल 3 मिनट लगते हैं, और वह क्रेटा गाड़ी का लॉक खोलकर उसे लेकर फरार हो जाता है. सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.

ग़ाज़ियाबाद में तीन मिनट में लग्जरी गाड़ी चुरा ले गए हाई प्रोफाइल चोर, CCTV में वारदात कैद

इसे भी पढ़ें : दिल्ली की सड़क पर खतरनाक हादसा, बाल-बाल बची महिला, देखिए वीडियो

बीते कुछ महीनों में ग़ाज़ियाबाद में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल ही में एक साइकिल चोरी की घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी. चोर इतने शातिर हैं कि वह साइकिल से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक पर हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस CCTV फुटेज के जरिए चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details