नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. मई के महीने में ये रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. लोग गर्मी से खुद को बचाने के उपाय तलाशते हुए दिखाई दिए. वहीं डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के खतरे के बीच इस गर्मी से खुद को बचा कर रखें.
हीट वेव बन रही मुश्किल
44 डिग्री तापमान में शाम के समय तक देखा जा रहा है कि लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी, कूलर, पंखे आदि की सेल भी बढ़ गई है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण लोगों को ये चीजें आसानी से नहीं मिल पा रही हैं. इससे पहले लंबे समय तक लोग घरों में ही रह रहे थे लेकिन लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. अब दिन के समय उन्हें तेज धूप और लू और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.