दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट, होटलों पर विशेष निगरानी

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम और एसएसपी ने शाम के समय किसान धरना स्थल से लेकर,दिल्ली यूपी बॉर्डर का जायजा लिया. एसपी सिटी का कहना है कि सभी जगह पर चेकिंग बढ़ाई गई है.

High alert in NCR after Delhi blast
दिल्ली ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट

By

Published : Jan 29, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गाजियाबाद में एक तरफ जहां किसान आंदोलन को लेकर चिंता बढ़ी हुई है, तो वहीं सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. डीएम और एसएसपी ने शाम के समय किसान धरना स्थल से लेकर,दिल्ली यूपी बॉर्डर का जायजा लिया. एसपी सिटी का कहना है कि सभी जगह पर चेकिंग बढ़ाई गई है.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एनसीआर में हाई अलर्ट.
होटल में आने वाले लोगों पर नजरबताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया एजेंसियां दिल्ली के ब्लास्ट को किसी भी सूरत में लाइटली नहीं लेना चाहती हैं। इसके चलते सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं होटलों में भी मुख्य रूप से निगरानी की जा रही है. यहां आने वाले लोगों को चेक किया जा रहा है. उनकी आईडेंटिटी सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है.अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफएक तरफ पहले ही दिल्ली और यूपी की सीमा पर किसानों को लेकर टेंशन के हालात हैं. इस बीच दिल्ली से आई खबर ने अधिकारियों की चिंता और बढ़ा दी है. लिहाजा एक बार फिर पुलिस कर्मियों को अधिकारियों ने ब्रीफ किया है. किसी भी तरह की कोताही लापरवाही बड़े खतरे को न्योता दे सकती है. जिसके चलते अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details