दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अपने ही घर जाने के लिए देर रात तक जूझते रहे लोग, लगा जाम - ghaziabad lockdown news

7:00 बजे के बाद दिल्ली से ऑफिस करके लौट रहे लोगों का जमावड़ा गाजियाबाद सीमा पर लग गया. इस दौरान लोगों का कहना था कि जाम की वजह से फंस गए थे और देरी होने पर अब गाजियाबाद में एंट्री नहीं मिल रही. ऐसे में कहां जाएं.

heavy traffic jam after ghaziabad seals border
जाम से परेशान लोग

By

Published : May 29, 2020, 11:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में अगर आप रहते हैं और दिल्ली में नौकरी करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जानकारी के मुताबिक शाम 7:00 बजे के बाद अगर आप ऑफिस से लौटे, तो अपने घर नहीं जा पाएंगे. कुछ ऐसा ही नजारा गाजियाबाद और दिल्ली की सीमा सूर्य नगर पर देखने को मिला.

अपने ही घर जाने के लिए देर रात तक जूझते रहे लोग
7:00 बजे के बाद गाजियाबाद में नो एंट्री
7:00 बजे के बाद दिल्ली से ऑफिस करके लौट रहे लोगों का जमावड़ा गाजियाबाद सीमा पर लग गया. लोगों का कहना था कि जाम की वजह से फंस गए थे और देरी होने पर अब गाजियाबाद में एंट्री नहीं मिल रही. ऐसे में कहां जाएं. काफी देर तक पुलिस और लोगों के बीच असमंजस का माहौल बना रहा. पुलिस ने चेतावनी दी है, कि 7:00 बजे के बाद दिल्ली से गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. सूर्य नगर की सीमा पर इस दौरान भारी जाम भी देखा गया.
घर जाने के लिए जूझते रहे लोग
पुलिस ने मानी यात्री की बात
कुछ लोगों ने पुलिस से आग्रह किया कि उनका घर सीमा से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है. लोगों ने संबंधित दस्तावेज भी दिखाए और अपना पहचान पत्र भी दिखाया. इसके अलावा ऑफिस का पहचान पत्र भी दिखाया, जिससे पुलिस ने रिक्वेस्ट मानी और उन लोगों को घर जाने दिया. लेकिन पुलिस के द्वारा चेतावनी दी गई है कि आगे से देरी से ना आएं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए, जिन्होंने किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाया. दस्तावेज मांगने पर वह दस्तावेज नहीं दिखा पाए. ऐसे लोगों को यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया. पुलिस लगातार अनाउंसमेंट करके ये बता रही है कि नियम क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details