दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

गाजियाबाद में अचानक से मौसम ने करवट ली है. जिसके बाद घने बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

Heavy rain in Ghaziabad
गाजियाबाद में बारिश

By

Published : Jul 29, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अचानक से मौसम ने करवट ली है. जिसके बाद घने बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश की वजह से मौसम काफी सुहाना हो गया और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. कई जगह बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली.

गाजियाबाद में तेज बारिश
बढ़ती गर्मी और उमस से परेशान थे लोग

हालांकि मौसम विभाग की ओर से पहले ही बता दिया गया था कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी रहेगी. बारिश के बाद गाजियाबाद की सड़कों पर पानी भरने की समस्या भी देखने को मिली. जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से गाजियाबाद में लोग बढ़ती गर्मी और उमस से परेशान थे.

हालांकि बारिश के बाद लोगों के चेहरों पर रौनक आई है. जहां एक तरफ लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश की वजह से आसमान में अंधेरा छा गया, जिसके कारण लोग अपने वाहनों की लाइट जला कर सड़क पर नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details