नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिनभर निकली धूप के बाद होली की रात गाजियाबाद में तेज बारिश हुई. तेज बारिश से किसानों के लिए चिंताएं बढ़ गईं हैं. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
होली की रात हुई तेज बारिश बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
गाजियाबाद के किसानों का कहना है कि इस समय की बारिश उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसके अलावा 3 दिन पहले भी गाजियाबाद में जो बारिश हुई थी, उसकी वजह से जलभराव की खबरें आई थी. एक जगह पर सड़क धंसने की भी खबर थी, जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई थी.
तापमान में गिरावट से कोरोना का खतरा
एक तरफ देश में कोरोना वायरस का खतरा पनप रहा है और कहा जाता है कि कम तापमान में कोरोना वायरस ज्यादा पनपता है. ऐसे में बारिश से कम हुए तापमान की वजह से चिंता और बढ़ जाती है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा है.
अभी परेशान कर सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी अभी बारिश हो सकती है. होली के समय मौसम गर्म हो जाता है और गर्मी ने अपना एहसास करा भी दिया था. डॉक्टर्स का कहना है कि इस बदलते हुए मौसम में सावधान रहने की जरुरत है.