दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश और आंधी के साथ पड़े ओले - ghaziabad latest news

गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज बारिश और आंधी के साथ ओले पड़े. हालांकि ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. क्योंकि इससे गेहूं की फसल खराब हो रहे हैं.

Heavy rain and hailstorm in Ghaziabad
गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश

By

Published : Apr 30, 2020, 7:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शाम के समय मौसम ने करवट ले ली. पहले तेज मूसलाधार बारिश होने लगी और देखते ही देखते ओले पड़ने लगे. जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया. लोगों ने एक तरफ जहां गर्मी से राहत महसूस की है,तो वहीं गेहूं की कटाई के वक्त हुई बारिश से किसानों के चेहरे मायूस हो चुके हैं.

गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश



बता दें कि लॉकडाउन के कारण इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी कम है. ऐसे में बारिश होने से मौसम और भी ज्यादा साफ हो गया है. साथ ही तेज बारिश और ओले पड़ने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बीते हफ्ते भी बारिश हुई थी और लगातार यह देखा जा रहा है कि जैसे ही तापमान 34 डिग्री के आसपास पहुंचता है, बारिश होने से वापस कम हो जाता है.



किसानों का भारी नुकसान

हालांकि ये किसानों के लिए परेशान करने वाली बात है क्योंकि ये गेहूं की कटाई का समय है. ऐसे में काफी गेहूं कटा हुआ खेतों में ही पड़ा है. जिसको बेच पाना भी किसान के लिए लॉकडाउन में आसान नहीं हैं, वहीं इसी बीच बारिश ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details