नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. किसान यहां भारी संख्या में पहुंच सकते हैं. किसानों ने पहले ही प्रशासन को जानकारी दे दी है कि वो गाजियाबाद जिले में सिर्फ मोदीनगर में रेल रोकेंगे. जिसको देखते हुए मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के अलावा,स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है. एक तरह से मोदीनगर रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है
'2:00 बजे के आसपास निकलेंगी दो ट्रेनें'
बताया जा रहा है कि मोदी नगर रेलवे स्टेशन से अंबाला एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस 2:00 बजे के आसपास निकलेंगी. माना जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों में से किसी एक को किसान रोक सकते हैं. लेकिन इसके लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पुख्ता तैयारी है. जीआरपी, आरपीएफ, आरपीएसएफ, दमकल और स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि पैसेंजर की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.