नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद की शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. अतुल गर्ग ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीते थे. जिसके बाद उन्हें प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का पद दिया गया था.
एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतने के बाद सुनिए क्या बोले अतुल गर्ग
ग़ाज़ियाबाद की शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. अतुल गर्ग ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीते थे. जिसके बाद उन्हें प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का पद दिया गया था.
अतुल गर्ग पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर भाजपा ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा था. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अतुल गर्ग ने कहा कि जीत का श्रेय वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देंगे. क्योंकि लोगों की दोनों नेताओं में काफी आस्था थी.
लोगों को विश्वास था कि प्रदेश का विकास केवल सीएम योगी के नेतृत्व में ही तेज़ी के साथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि बुलडोजर प्रदेश में अपना काम करता रहे. जनता चाहती है कि बुलडोजर 12 घंटे विकास का काम करे और 12 घंटे अत्याचारी के विनाश का काम करे.