नई दिल्ली/गाजियाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव के माैके पर गाजियाबाद के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा. 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद में विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कराए जाने के संबंध में बैठक हुई.
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले स्वास्थ्य मेलों के लिये नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं. उन्होंने जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वास्थ्य मेलों के सम्बन्ध में पूरी तैयारी कर जनमानस को अधिक से अधिक लाभ दिलाएं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी.
इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में सांसों का संकट, Dark Red Zone में लोनी का प्रदूषण स्तर