नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच की गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों को ढोल के माध्यम से दी गई थी.
ग्रामीणों का किया गया कोरोना टेस्ट
गाजियाबाद के ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम गांवो में कैप लगाकर ग्रामीणों की कोरोना जांच कर रही है. इसके साथ ही पंचायत विभाग की ओर से गांवो में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए कैंप गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को स्पीकर और सूचना देने के पारंपरिक तरीके ढ़ोल के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि एक निर्धारित स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है जोकि कोरोना की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण अधर में सड़कों का सौंदर्यीकरण, अन्य निर्माण कार्यों पर भी असर
सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का किया गया कार्य
जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज मुरादनगर ब्लॉक के भीकनपुर गांव में ग्रामीणों की जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की जांच कराई गई. इसके साथ ही गांव बड़का आरिफपुर मुरादनगर, डासना, मसूरी, शाहपुरना मोरटा मे व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का कार्य किया गया है.