दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत के लिए किया गया हवन - गाजियाबाद में हॉकी में जीत के लिए हवन

बुधवार को होने जा रहे टोक्यो ओलंपीक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच में जीत के लिए कवि नगर स्थित अग्रसेन भवन में हवन का आयोजन किया गया.

ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत के लिए किया गया हवन
ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत के लिए किया गया हवन

By

Published : Aug 4, 2021, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल मैच होने जा रहा है. आज देश के लिए बेहद गर्व का दिन है. आज पूरे देश की निगाहें जापान के टोक्यो शहर पर होने वाले सेमीफाइनल पर टिकी हुई हैं. 130 करोड़ हिंदुस्तानी महिला हॉकी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


आज भारत की महिला हॉकी टीम का अर्जेंटीना से मुकाबला होगा. देश की महिला हॉकी टीम की जीत के लिए गाजियाबाद के कवि नगर स्थित अग्रसेन भवन में हवन का आयोजन किया गया. हवन में आहुति दी गई और कामना की गई कि भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में विजय हो.

ओलंपिक में हॉकी टीम की जीत के लिए किया गया हवन
वी के अग्रवाल ने बताया कि भारत का नाम रोशन करने में बेटियां कभी भी पीछे नहीं रही हैं. कड़ी मेहनत के बाद देश की बेटियों ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया है. आज होने वाले मुकाबले में भारत की बेटियां जीत दर्ज करें. इसके लिए हवन का आयोजन कर प्रार्थना की जा रही है. बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोपी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा है. भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details