नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री और विधायक अतुल गर्ग सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मंगलवार शाम अतुल गर्ग को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कवि नगर स्थित अपने घर पर ही स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया था.
गाजियाबाद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री के कोरोना संक्रमित होते ही उनके स्वास्थ को लेकर चाहनेवालों की चिंता बढ़ गई है.
बाबा बालक नाथ मंदिर में यज्ञ
बुधवार की सुबह वार्ड नंबर 2 के राहुल विहार में क्षेत्रवासियों ने बाबा बालक नाथ मंदिर में अतुल गर्ग के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए यज्ञ (हवन) किया. इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित जय राम मिश्रा, क्षेत्रीय पार्षद मीनल रानी, मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, हरकेश, सचिन जोशी, धनजीत आदि लोग मौजूद रहे.
सीएम योगी की टीम का अहम हिस्सा
बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना काल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग जमीनी स्तर पर काफी सक्रिय रहे. स्वास्थ्य राज्यमंत्री लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगे हुए थे.
गाजियाबाद में आज जो कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. उसमें स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का अहम योगदान है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए जो टीम-11 बनाई गई थी, उसमें भी अतुल गर्ग को शामिल किया गया था.