दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डांसर मोनिका चौधरी को फोन पर फिर मिली धमकी, दहशत में परिवार - Haryanvi dancer monika chaudhary

हरियाणा की मशहूर डांसर मोनिका चौधरी को अब फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. मोनिका ने आरोप लगाया है कि उनके मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. मोनिका काफी डरी हुई हैं, और वो घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत अब नहीं जुटा पा रही हैं.

Haryanvi dancer monika chaudhary gets threat call
मोनिका चौधरी को मिली धमकी

By

Published : May 30, 2020, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हरियाणा की मशहूर डांसर मोनिका चौधरी को अब फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले का ऑडियो मोनिका चौधरी ने रिकॉर्ड किया है. आपको बता दें कि गाजियाबाद के लोनी इलाके की रहने वाली हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी ने लोनी थाने में कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी.

धमकी का ऑडियो

शिकायत में कहा गया था कि उन्हें फेसबुक पर गोली मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें फोन करके धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने कहा है कि अपनी रिपोर्ट वापस ले लें. नहीं तो जान से मार दिया जाएगा.


कार्रवाई नहीं करने का आरोप

मोनिका ने आरोप लगाया है कि उनके मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ये तीसरी बार है, जब उन्हें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले एक बार उन्हें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट का सामना करना पड़ा था और दूसरी बार उनको धमकी दी गई थी. तीसरी बार फोन पर धमकी दिए जाने से ये साफ हो गया है कि धमकी देने वाले के हौसले काफी बुलंद हैं. मोनिका काफी डरी हुई हैं और वो घर से बाहर निकलने तक की हिम्मत अब नहीं जुटा पा रही हैं.

मोनिका ने ईटीवी भारत को बताई थी आपबीती

पूर्व में हमने मोनिका से खास बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती हमें बताई थी. मोनिका का कहना है कि रोजी रोटी के लिए डांस करती हैं. ये उनका गुनाह नहीं है. उनकी मां के दोनों हाथ नहीं है. बचपन से ही उन्होंने काफी ज्यादा परेशानी देखी है लेकिन अब वो अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी हैं और कुछ लोगों को ये बात नागवार गुजर रही है. उनका कहना है कि पूर्व में भी कुछ फीमेल डांसर पर हमले और हत्या तक की खबरें सामने आ चुकी हैं. जिससे उनका परिवार काफी सहमा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details