दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरियाणा से गाजियाबाद पहुंचे 51 मजदूर, क्वारंटाइन सेंटर में मिल रही इन्हें ये सुविधाएं - haryana labors in ghaziabad

लॉकडाउन के बीच हरियाणा में फंसे 51 मजदूरों को पहले गाजियाबाद जिला प्रशासन वापस लेकर आया. उसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए एक निजी कॉलेज में बनाए गए अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. सेंटर में मिल रही सुविधाओं को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने इन मजदूरों से बात की.

haryana labors staying at ghaziabad quarantine center getting these facilities
गाजियाबाद प्रशासन लेकर आया हरियाणा से 51 मजदूर

By

Published : Apr 28, 2020, 10:27 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में फंसे 51 मजदूरों को गाजियाबाद जिला प्रशासन वापस लेकर आया है. इन तमाम मजदूरों को 14 दिनों के लिए जिला प्रशासन ने एक निजी कॉलेज में बनाए गए अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर में रखा है.

हरियाणा से आए 51 मजदूरों को गाजियाबाद में मिल रही ये सुविधाएं

मेडिकल परीक्षण के लिए स्टाफ की तैनाती

हरियाणा से लाए गए 51 लोगों का जिला प्रशासन विशेष ख्याल रख रहा है. क्वारंटाइन में रहने वाले तमाम व्यक्तियों को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है. सुबह के समय ब्रेकफास्ट, दोपहर का लंच, शाम को नाश्ता और रात में भोजन की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन ने कर रखी है.

जानिए इन लोगों का क्या कहना है

  • दोनों टाइम खाने की व्यवस्था

यहां ठहरे लोगों में से शोएब ने बताया कि उन्हे गुरुग्राम से गाजियाबाद लाया गया है. यहां उनके रुकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. दोनों टाइम भोजन और नाश्ते की व्यवस्था जिला प्रशासन के जरिये की गई है.

  • सभी सुविधाएं मौजूद

परवीन व रुखसाना ने कहा कि वह करनाल में लॉकडाउन में फंस गई थी. उन्हें वहां से लाया गया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यहां खाने-पीने और रुकने की सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

  • साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

जबकि कासिम का कहना था कि यहां ठहरने की सही प्रकार की व्यवस्था है. रोजाना यहां हमारी ओढ़ने और बिछाने की चादर को बदला जाता है तथा खाने-पीने भी सही प्रकार से मिल रहा है. यहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है.

इसके अतिरिक्त तो गाजियाबाद जिला प्रशासन के जरिये बनाए गए अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. उनकी देखरेख में समस्त आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details