नई दिल्ली/गाजियाबाद: शनिवार को हरियाणा में एक बार फिर किसानों पर लाठीचार्ज (haryana farmer lathi charge) किया गया है. जिसके बाद हरियाणा से लेकर देश के तमाम विपक्षी नेताओं ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर पर निशाना साधा है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है, "हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है. जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया, वह बर्दाश्त नहीं हो सकता. किसान सबका हिसाब करेगा.'