दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शादी समारोह में तेज म्यूजिक के साथ हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - हर्ष फायरिंग वीडियो वायरल

गाजियाबाद के कनावनी इलाके में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो (Harsh firing video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

harsh firing video
म्यूजिक के साथ हर्ष फायरिंग

By

Published : Nov 27, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : गाजियाबाद में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो (Harsh firing video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हवा में हथियार लहरा कर गोली चला रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं. मामला गाजियाबाद के कनावनी इलाके का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो (Viral video on social media) में दिखाई दे रहा है कि पहले युवक अपनी पिस्टल को लोड करता है. उसके बाद स्टाइल में गोली फायरिंग कर देता है. गोली की आवाज साफ तौर पर सुनी जा सकती है. पीछे तेज आवाज में म्यूजिक भी बज रहा है. युवक को रोकने वाला कोई नहीं है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जहां युवक गोली चलाता है, वहां से बच्चे भी गुजर रहे हैं.

हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें :यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल बंद करने का आदेश लिया वापस


इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद गाजियाबाद पुलिस (ghaziabad police) ने संज्ञान ले लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इससे पहले भी हर्ष फायरिंग में इस तरह से गोलीबारी में लोगों की जान जाने के मामले सामने आते रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है। लेकिन उसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details