दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: हापुड़ पुलिस की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, 3 पुलिसकर्मी घायल - हापुड़ पुलिस एक्सीडेंट 3 इन्जुरेड

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बता दें कि पुलिस की गाड़ी डासना जेल में कैदियों को लेने के लिए जा रही थी.

Hapur police accident on Delhi Meerut Expressway 3 policemen injured
गाजियाबाद: हापुड़ पुलिस की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, 3 पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Nov 19, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में हापुड़ पुलिस की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ है.हापुड़ पुलिस की गाड़ी डासना जेल में कैदियों को लेने के लिए जा रही थी. उसी दौरान बस से टकराने के बाद गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हापुड़ पुलिस की इस गाड़ी को चला रहे ड्राइवर समेत इसमें एक महिला कॉन्स्टेबल, दो अन्य कॉन्स्टेबल और एक दारोगा मौजूद थे. घायल हुए महिला कॉन्स्टेबल और दोनों अन्य कॉन्स्टेबल को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. नेशनल हाईवे की टीम ने मौके पर रेस्क्यू किया.

हापुड़ पुलिस की गाड़ी हुई हादसे का शिकार





दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर काफी तेजी से लोग गाड़ी चलाते है. जिसकी वजह से यहां रफ्तार पर नियंत्रण काफी जरूरी है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच की जाएगी. क्योंकि कॉन्स्टेबल ने पुलिस को बयान दिया है कि पहले गाड़ी डिवाइडर से टकराई और उसके बाद वह बस से टकराई. गाड़ी के अनियंत्रित होने के सभी कारण जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन अगर इसमें कैदी भरे हुए होते और हादसा हो जाता है तो काफी भयानक स्थिति हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details