दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डासना टोल पर नहीं देना होगा टैक्स, अब कर सकेंगे मुफ्त सफर - नहीं देना होगा टैक्स

डासना से हापुड़ जाना अब टोल फ्री हो गया है. जिसके बाद वाहन चालक काफी खुश हैं. गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना टोल अब फ्री हो गया है.

डासना Toll Tax पर नहीं देना होगा टैक्स etv bharat

By

Published : Jul 29, 2019, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डासना से हापुड़ जाना अब टोल फ्री हो गया है जिससे वाहन चालकों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. जिसके बाद से वाहन चालक काफी खुश हैं. डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की रफ्तार सरपट दौड़ रही है जिससे जाम से भी राहत मिली है.

डासना Toll Tax पर नहीं देना होगा टैक्स

पूर्व डीएम ने NHAI के निदेशक को लिखा थी चिट्ठी
बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में नेशनल हाईवे-9 पर ये टोल प्लाजा स्थित है. बीते साल तत्कालीन जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने दिसंबर महीने में टोल को शिफ्ट करने के लिए NHAI के निदेशक को पत्र लिखा था. इसके बाद यह बात तय हुई थी कि इस टोल प्लाजा को यहां से पिलखुआ में शिफ्ट कर दिया जाएगा. क्योंकि यहां पर आए दिन झगड़े होते रहते थे और इन झगड़ों को देखते हुए कई मुकदमे भी दर्ज किए गए थे. हालांकि, अभी तक बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से होने वाली वसूली का एक बड़ा हिस्सा अभी बाकी था.

NHAI ने साल 2002 में बनाया था टोल प्लाजा
एनएचएआई ने साल 2002 में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर टैक्स वसूलने के लिए टोल प्लाजा बनाया था. इस हाइवे प्रोजेक्ट पर उस समय करीब 162 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

अब चालकों को मिलेगी सड़क जाम से राहत
लोगों का ये भी आरोप था कि टोल प्लाजा रिहायशी इलाके के बीच नहीं हो सकता है. इसी वजह से स्थानीय लोग काफी ज्यादा परेशान रहते थे. बताया ये भी जा रहा है कि छिजारसी पर एक नया टोल प्लाजा भी बनाया जाने वाला है, जो 20 लेन का होगा.

ये टोल आधुनिक होगा और कंप्यूटराइज्ड सिस्टम पर काम करेगा. इससे वाहन चालकों को जाम लगने की परेशानी नहीं होगी. डासना का टोल प्लाजा काफी पुराना है और आधुनिक सिस्टम ना होने की वजह से यहां पर काफी जाम भी लगता था लेकिन अब जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details